Connect with us

jaipur shrinivas nagar

‘WORK WITHOUT WORRY’

Published

on

जयपुर श्रीनिवास नगर, पीस पैलेस सेवा केन्द्र, द्वारा सोमवार 8 जुलाई 2024 को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित, Government Girls College तथा C.B.S.E. Affiliated KPS Udaan Public School मे  ‘WORK WITHOUT WORRY’ विषय पर एक session organize किया गया। यह session टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए रखा गया। इस session में 300 से अधिक स्टूडेंट्स और टीचर्स मौजूद रहे। दिल्ली से पधारे साइंटिस्ट इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर विंग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्र.कु. पीयूष भाई जी ने मुख्य वक्ता के रूप में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ते हुए हम अपनी दिनचर्या को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे ही तनाव उत्पन्न होता है। उन्होंने बताया कि हमें सुबह जल्दी उठकर अपने माता-पिता को गुड मॉर्निंग करना चाहिए, उनका सम्मान करना चाहिए, रात्रि को जल्दी सोना चाहिए और अनावश्यक उपयोग के लिए मोबाइल से दूर रहना चाहिए।
ब्र. कु.पीयूष भाई जी ने सभी स्टूडेंटस और टीचर्स को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वयं की क्षमता से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि हम सब के पास हमारी Innate Qualities होती हैं जो अभी merge हैं, जरूरत है उन्हें पहचान कर emerge करने की जो सिर्फ राजयोग मेडिटेशन से ही संभव है तथा विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा जगत में ‘Ethics’ को भी एक विषय बनाना चाहिए। पीस पैलेस सेवा केंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमा बहन ने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ Value Education देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जो आज के समय में बेहद जरूरी है। अंत में सभी स्टूडेंटस और टीचर्स ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
Government Girls College की प्रधानाचार्य श्रीमती अलका जी और KPS Udaan Public School के प्रधानाचार्य भ्राता जयंत चटर्जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी हैं जिससे वे शिक्षा में भी बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

jaipur

जयपुर में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से मनाई गई।

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, मुरलीपुरा, जयपुर में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से मनाई गई। परमात्मा शिव के गुणों को प्रकाशित करने हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए। शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम दीप प्रज्वलन, केक कटिंग, व सांस्कृतिक प्रस्तुति से संपन्न हुआ।

इसके अलावा अनेक मंदिर, स्कूल, सार्वजनिक स्थलों पर चित्र प्रदर्शनी, शोभायात्रा, पार्क में मेडिटेशन के कार्यक्रम रहे। साथ ही पीस पैलेस सेवाकेंद्र पर तीन दिवसीय 12 ज्योर्तिलिंगम झांकी का भी आयोजन किया गया। झांकी का उद्घाटन प्रतिदिन विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। झांकी में हजारों भक्तों ने शिव दर्शन  के साथ-साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन एवं मेडिटेशन रूम में शांति की अनुभूति की। यह विभिन्न सेवाओं की श्रृंखला एक माह तक चली।

पीस पैलेस संचालिका ब्र.कु हेमलता बहन ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए बताया कि शिव परमात्मा की याद राजयोग का निरंतर अभ्यास हमें अपनी कर्मेंद्रियों का राजा बनाती है व हमें मनोविकारों, व्यसनों व मानसिक रोगों से मुक्ति दिला कर सकारात्मक बनाता है इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा जाता है। ब्र.कु कविता बहन ने मेडिटेशन द्वारा शांति की अनुभूति कराई। ब्र.कु मीना बहन  ने सभी अतिथियों का तिलक व सौगात देकर स्वागत व सम्मान किया। झांकी में  मुख्य अतिथि के रूप में :-

1. जयपुर नगर निगम हेरिटेज पार्षद  संतोष अग्रवाल।

2. विद्याधर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष भ्राता राकेश अग्रवाल।

3. विश्वकर्मा एसोसिएशन अध्यक्ष भ्राता जगदीश सोमानी ।

4. शिव शक्ति स्कूल के डायरेक्टर भ्राता ओम प्रकाश चौधरी ।

5. नेत्र विशेषज्ञ डॉ भ्राता सुनील।

6. राजस्थान उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश भ्राता महावीर प्रसाद खांडल शामिल हुए।

Continue Reading

jaipur

“सनातन संस्कृति का आधार- अध्यात्म” विषय पर कार्यक्रम आयोजित

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज के जयपुर स्थित पीस पैलेस सेवा केंद्र पर “सनातन संस्कृति का आधार- अध्यात्म” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 जिसमें अनेक पंडित, पुरोहित, संत, महात्मा तथा समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य गोपाल शरण जी महाराज जो की ज्योतिषाचार्य, भागवत प्रवक्ता, पीठाधीश्वर, श्री भागवत पीठ – जिला- नीमकाथाना राजस्थान से पधारे। महाराज आचार्य जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था के वातावरण  व इसकी सरलता और राजयोग की विधि को खूब सरहाते हुए कहा कि  सनातन सर्व के लिए है और अध्यात्म का अर्थ है स्वयं को जानना जो इस संस्था में बताया जाता है ।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु हेमलता बहन ने विषय को स्पष्ट करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति का संपूर्ण स्वरूप है देवी देवताओं की पवित्र जड़ मूर्तियां और ऐसा बनने के लिए व अपने जीवन को आध्यात्मिक बनाने के लिए आवश्यक है की परमात्मा से बुद्धि योग जोड़ना सीखें। ब्र.कु. कविता बहन ने सकारात्मक विचार देते हुए सभी को शांति की गहन अनुभूति कराई एवं आध्यात्मिकता का महत्व साझा किया।
अंत में मुख्य अतिथि व सभी आगंतुओं को ईश्वरिय सौगात देकर सम्मान किया गया व ब्र.कु मीना बहन ने सभी को प्रसाद वितरण किया।
स्थानीय न्यूज कवरेज पेपर कटिंग
Continue Reading

jaipur

जयपुर पीस पैलेस सेवा केन्द्र पर पत्रकारों के लिए दीपावली स्नेह मिलन

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज के जयपुर पीस पैलेस सेवा केन्द्र पर सेवाकेंद्र पर पत्रकार भाइयों के लिए आने वाले दीपावली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मीडिया भाई बहनों के लिए दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मीडिया स्नेह मिलन में  समस्त प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, स्थानीय न्यूज़ चैनल के सभी भाई बहन शामिल हुए। चर्चा का विषय “स्वस्थ व सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका” था।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु हेमा बहन ने कहा कि मीडिया का समाज में अहम योगदान है। मीडिया लोकतंत्र का मुख्य चौथा स्तंभ है जो समाज को सत्यता से अवगत कराता है। पत्रकारों का व्यस्त जीवन, बढ़ता कार्यभार वर्तमान में उन्हें तनाव से ग्रसित कर रहा है। ऐसे में राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा हम व्यस्त जीवन को सहज बनाकर सुखमय जीवन बना सकते हैं। यदि मन स्वस्थ होगा तो तन भी स्वस्थ हो सकता है। मेडिटेशन मेडिसिन का काम करता है। तन, मन, धन, संबंध से स्वस्थ होना ही सुखी बनना है। तन को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम आवश्यक है, मन को स्वस्थ रखने के लिए ईश्वर का ध्यान प्रतिदिन आवश्यक है, धन कमाने के साथ-साथ यह देखें कि क्या हमने दुआ भी कमाई या सिर्फ धन। गलत तरीके से आया हुआ धन हमारे घर की सुख और शांति को छीन लेता है इसलिए तरीके से धन कमाए। जब मन और धन ठीक हो गया तो संबंध अपने आप ठीक हो जाएंगे। राम राज्य जिसकी कल्पना की जाती है, वह आना नहीं लाना होगा और  हमें नहीं मुझे लाना है। उसके लिए नियमित कुछ समय मेडिटेशन व परमात्म ज्ञान सुन अपने मन को स्वस्थ और खुश रखें तो हमारा विवेक, निर्णय, परख शक्ति सही कार्य करेगी और हम सफल व्यक्तित्व वाले बन समाज के अच्छे कार्यों में सहयोगी बन सकेंगे।
साथ ही ब्र.कु कविता बहन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि आत्म ज्योति का सच्चा दीपक जगा कर सच्ची दिवाली मनाना है। अध्यात्म के प्रति समाज को जागृत कर मीडिया समाज में राष्ट्र का उत्थान करने में मुख्य भूमिका निभा सकता है और परमात्मा व स्वयं आत्मा का परिचय दे मेडिटेशन करा मन की सच्ची शांति व सकारात्मक प्रकम्पन का अनुभव कराया।  सभी उपस्थित मीडिया के भाइयों ने दिवाली का दीप प्रज्वलन भी किया।
 कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉक्टर अमित वर्मा जर्नलिस्ट और वरिष्ठ संपादक* ने  कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि आज वैल्यू बेस्ड मीडिया की आवश्यकता है हर एक के जीवन में एक केवट चाहिए ब्रह्माकुमारीज एक केवट की भांति हमारे जीवन नैया को इस पार से उस पार ले जा सकती हैं।  तथा सभी त्रकार भाइयों की ओर से ब्रह्माकुमारी संस्था का आभार व्यक्त किया।ब्र.कु बसंत भाई जी ने  सभी पत्रकार भाइयों  के दिवाली स्नेह मिलन में पधारने पर धन्यवाद किया  अंत में ब्र.कु मीना बहन द्वारा आए हुए सभी मेहमानों को ब्रह्मा भोजन व ईश्वरीय सौगात देकर उनके सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी।
Continue Reading

Brahma Kumaris Jaipur