jaipur
Jaipur(Rajasthan) : Health Minister Dr. Subhash Garg Inaugurates De-addiction Awareness Exhibition

De–addiction awareness exhibition being organized at Mandawar (Town- Mahua), in collaboration with Lions Club on 5th Jan’20. Dr. Subhash Garg, State Minister for Medical & Health Dept, Govt. of RAJASTHAN. inaugurated the exhibition.
Around 300 people benefited from the camp. Rajyogini BK Sushma didi also graced the occasion with her divine presence. Dr. Subhash Garg praised the efforts being made by Brahmakumaris in de–addiction awareness, especially the ” Mera Bharat Vyasan Mukt Bharat” project.
Continue Reading
jaipur
पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

जयपुर श्रीनिवास नगर ब्रह्माकुमारीज “पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस पर 24 अगस्त को राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ ।
यह शिविर ब्रह्माकुमारीज द्वारा संस्था की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका पूज्य राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ।
जिनका स्वागत सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन ने पुष्पगुच्छ देकर, ब्र.कु. मीना बहन और ब्र.कु. कविता बहन व अजमेर संभाग से ब्र.कु. रूपा बहन, ब्र.कु.आशा बहन, ने तिलक, माला, दुपट्टा वा साफा पहनाकर किया तथा उद्योगपति मदनलाल शर्मा जी ने ईश्वरीय प्रसाद व सौगात स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की व दीप प्रज्वलित कर ब्रह्माकुमारी संस्था को बधाई दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान मिल रहा है वसुदेव कुटुंबकम की भावना से विश्व बंधुत्व को प्रोत्साहन दिया जा रहा है उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रक्तदान को महादान बताया उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है रक्त की एक बूंद किसी के लिए नई जिंदगी का कारण बन सकती है उन्होंने यह भी बताया कि एक बूंद रक्त बचा सकती है जान रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ।
इस पुण्य आयोजन में उपस्थित होकर मुझे न केवल मानवता के इस महान कार्य में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ, बल्कि अनेक रक्तदाताओं से मिलकर उनके सेवा-भाव को देखकर गहरी प्रेरणा भी मिली। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ कि सेवा, त्याग और सहयोग जैसे मूल्य आज भी लोगों के हृदय में जीवित हैं। ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस में आयोजित ‘रक्तदान अभियान 2025’ में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं मानव कल्याण के इस पुनीत कार्य में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री ने ब्रह्माकुमारी संस्था की समाज सेवा प्रभाग का भी ऐसे महान आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यहां पर सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन वर्तमान समय की परिस्थितियों में तनाव मुक्त रहने का सहज साधन है। जिसे सभी को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
रक्तदान शिविर में राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, एस.एम.एस ब्लड बैंक एवं संतोकबा दुर्लभ जी ब्लड बैंक द्वारा ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।।
खेतान अस्पताल द्वारा निःशुल्क हृदय व स्वास्थ्य जांच व दृष्टि आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच की गई।
कार्यक्रम में रक्तदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य संस्थाएं, संगठन व आर्मी के लेफ्टिनेंट राहुल जोशी जी 30 रक्तदाताओं के साथ पहुंचे।
अतः डोनर्स के इलावा सैकड़ो लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई ।
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाली सभी सहयोगी संस्थाओं व रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज, 24-25 अगस्त शाम तक, रक्तदान शिविर में ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
1. *विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर:* उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं- एक बूंद रक्त बचा सकती है जान, रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता
2. विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर में शामिल हुईं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
3. विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर में दिया कुमारी ने की शिरकत
jaipur
जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया

जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया।
जिसके अंतर्गत शहर के अनेक गणमान्य अधिकारी, डॉक्टर व अनेक विभूतियों को रक्षा सूत्र बांधकर इसका आध्यात्मिक रहस्य सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन व साथ में ब्र.कु. कविता बहन द्वारा समझाया गया।
साथ ही सभी को माउंट आबू पधारने का निमंत्रण भी दिया गया । सभी ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा देश-विदेश में हो रही सेवाओं को खूब सराहा और सेवाकेंद्र आने तथा माउंट आबू जाने की इच्छा भी व्यक्त की।
गणमान्य अधिकारी व विशेषज्ञों को राखी बांधते हुए की सूची :-
1. माननीय उपमुख्यमंत्री- दिया कुमारी वित्त,पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग महिला एवं बाल विकास बाल सशक्तिकरण विभाग राजस्थान सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक जी को ईश्वरीय निमंत्रण देते हुए।
2. आई.पी.एस आई.जी जयपुर रेंज के भ्राता राहुल प्रकाश ।
3. आई.पी.एस भ्राता बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर ।
4. भ्राता धर्मेंद्र कुमार -प्रादेशिक परिवहन अधिकारी* RTO- Rajasthan Transport officer.
5. भ्राता अतुल शर्मा -जिला परिवहन अधिकारी – DTO district transport officer.
6. भ्राता राजेश चौधरी- परिवहन निरीक्षक।
7. भ्राता डॉ आर्य, सीनियर प्रोफेसर, डिपार्मेंट ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर ।
8. भ्राता डॉ आर.एस तंवर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ कांवटिया गवर्नमेंट हॉस्पिटल जयपुर, राजस्थान।
9. निदेशक मल्टी स्पेशलिटी खेतान हॉस्पिटल एवं हृदय रोग विशेषज्ञ भ्राता डॉ खेतान, हृदय रोग विशेषज्ञ दिविज खेतान एवं डेंटिस्ट रूपल खेतान।
10. निदेशक सुपर स्पेशलिटी गोयल यूरोलॉजी हॉस्पिटल एवं सीनियर यूरोलॉजिस्ट भ्राता डॉ संजय गोयल, चाइल्ड स्पेशलिस्ट पूनम गोयल।
11. महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में सीनियर ऑंकोलॉजिस्ट सर्जन भ्राता डॉक्टर संजय शर्मा
12. भूतपूर्व आई.जी एवं वर्तमान में ह्युमन राइट्स के मेंबर भ्राता अशोक गुप्ता।
13) एक्सपर्ट डेंटिस्ट भ्राता डॉक्टर अर्जुन ।
14.नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक दृष्टि आई हॉस्पिटल जयपुर के भ्राता डॉक्टर सुनील गुप्ता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ तरुणा गुप्ता ।
jaipur
जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सफल आयोजन

ब्रह्माकुमारीज, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, मुरलीपुरा, जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मूल्यनिष्ट, स्वस्थ, सुखी समाज के राष्ट्रीय निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई।
पीस पैलेस सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. हेमलता बहन ने विषय को स्पष्ट करते हुए कहा की आत्मा रूपी दीपक में जब मेडिटेशन कर परमात्म शक्तियों का घृत डालेंगे तो प्रत्येक नारी सशक्त हो एक दीप स्तंभ बन जाएगी और अपने गुणों को विकसित कर परिवार समाज व देश का कल्याण कर सकेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि:-
1. में राजस्थान अनसंग स्टार ट्रस्ट के फाउंडर व वूमेन व चाइल्ड राईट एक्टिविस्ट मिस भाग्यश्री सैनी
2. जयपुर नगर निगम हेरिटेज पार्षद संतोष अग्रवाल।
3. प्रोफेसर डॉ प्रभा दीक्षित, मणिपाल यूनिवर्सिटी ।
4. सीमा राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित लगभग 150 शिव शक्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई।
सैनी ने कहा कि प्रत्येक महिला यदि थोड़ा सा समय निकाल कर स्वयं की सेहत व मन का ध्यान रखें तो ही अपने तनाव मुक्त खुशनुमा जीवन से परिवार व समाज का भी ध्यान रख सकेगी।
ब्र.कु. कविता बहन ने सफल मंच संचालन करते हुए सभी को मेडिटेशन का अभ्यास करा मन की सच्ची शांति, विचारों की सकारात्मक का सुंदर अनुभव कराया। अंत में ब्र.कु. मीना बहन द्वारा सभी को ईश्वरीय प्रसाद व शिव शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
-
jaipur6 years ago
Brahma Kumaris Receive Indian Glory Award 2019
-
jaipur9 years ago
Raj Yoga Shivir
-
jaipur shrinivas nagar1 year ago
‘WORK WITHOUT WORRY’
-
jaipur1 year ago
Jaipur Shree Niwas Nagar: मातेश्वरी जी के 59 स्मृति दिवस के उपलक्ष पर शिव शक्ति लीडरशिप
-
jaipur1 year ago
Jaipur श्रीनिवास नगर ब्रह्माकुमारीज़ में हर घर तिरंगा अभियान का भव्य आयोजन
-
jaipur1 year ago
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का श्रीमती संतोष अग्रवाल, Councillor Jaipur Nagar Nigam
-
jaipur12 months ago
मिलेट्री एवं एक्स सर्विसमेन के लिए मेडिटेशन रिट्रीट
-
jaipur11 months ago
जयपुर पीस पैलेस सेवा केन्द्र पर पत्रकारों के लिए दीपावली स्नेह मिलन