Connect with us

jaipur

Jaipur(Rajasthan) : Health Minister Dr. Subhash Garg Inaugurates De-addiction Awareness Exhibition

Published

on

Deaddiction awareness exhibition being organized at Mandawar (Town- Mahua), in collaboration with Lions Club on 5th Jan’20. DrSubhash Garg, State Minister for Medical & Health Dept, Govt. of RAJASTHAN. inaugurated the exhibition.
 
Around 300 people benefited from the camp. Rajyogini BK Sushma didi also graced the occasion with her divine presence.  DrSubhash Garg praised the efforts being made by Brahmakumaris in deaddiction awareness, especially the ” Mera Bharat Vyasan Mukt Bharat” project.
Continue Reading

jaipur

जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सफल आयोजन

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, मुरलीपुरा, जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मूल्यनिष्ट, स्वस्थ, सुखी समाज के राष्ट्रीय निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई।
पीस पैलेस सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. हेमलता बहन ने विषय को स्पष्ट करते हुए कहा की आत्मा रूपी दीपक में जब मेडिटेशन कर परमात्म शक्तियों का घृत डालेंगे तो प्रत्येक नारी सशक्त हो एक दीप स्तंभ बन जाएगी और अपने गुणों को विकसित कर परिवार समाज व देश का कल्याण कर सकेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि:-
1. में राजस्थान अनसंग स्टार ट्रस्ट के फाउंडर व वूमेन व चाइल्ड राईट एक्टिविस्ट मिस भाग्यश्री सैनी
2. जयपुर नगर निगम हेरिटेज पार्षद  संतोष अग्रवाल।
3. प्रोफेसर डॉ प्रभा दीक्षित, मणिपाल यूनिवर्सिटी ।
4. सीमा राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  सहित लगभग 150 शिव शक्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई।
सैनी ने कहा कि प्रत्येक महिला यदि थोड़ा सा समय निकाल कर स्वयं की सेहत व मन का ध्यान रखें तो ही अपने तनाव मुक्त खुशनुमा जीवन से परिवार व समाज का भी ध्यान रख सकेगी।
 ब्र.कु. कविता बहन ने सफल मंच संचालन करते हुए सभी को मेडिटेशन का अभ्यास करा मन की सच्ची शांति, विचारों की सकारात्मक का सुंदर अनुभव कराया। अंत में ब्र.कु. मीना बहन द्वारा सभी को ईश्वरीय प्रसाद व शिव शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
Continue Reading

jaipur

जयपुर में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से मनाई गई।

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, मुरलीपुरा, जयपुर में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से मनाई गई। परमात्मा शिव के गुणों को प्रकाशित करने हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए। शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम दीप प्रज्वलन, केक कटिंग, व सांस्कृतिक प्रस्तुति से संपन्न हुआ।

इसके अलावा अनेक मंदिर, स्कूल, सार्वजनिक स्थलों पर चित्र प्रदर्शनी, शोभायात्रा, पार्क में मेडिटेशन के कार्यक्रम रहे। साथ ही पीस पैलेस सेवाकेंद्र पर तीन दिवसीय 12 ज्योर्तिलिंगम झांकी का भी आयोजन किया गया। झांकी का उद्घाटन प्रतिदिन विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। झांकी में हजारों भक्तों ने शिव दर्शन  के साथ-साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन एवं मेडिटेशन रूम में शांति की अनुभूति की। यह विभिन्न सेवाओं की श्रृंखला एक माह तक चली।

पीस पैलेस संचालिका ब्र.कु हेमलता बहन ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए बताया कि शिव परमात्मा की याद राजयोग का निरंतर अभ्यास हमें अपनी कर्मेंद्रियों का राजा बनाती है व हमें मनोविकारों, व्यसनों व मानसिक रोगों से मुक्ति दिला कर सकारात्मक बनाता है इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा जाता है। ब्र.कु कविता बहन ने मेडिटेशन द्वारा शांति की अनुभूति कराई। ब्र.कु मीना बहन  ने सभी अतिथियों का तिलक व सौगात देकर स्वागत व सम्मान किया। झांकी में  मुख्य अतिथि के रूप में :-

1. जयपुर नगर निगम हेरिटेज पार्षद  संतोष अग्रवाल।

2. विद्याधर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष भ्राता राकेश अग्रवाल।

3. विश्वकर्मा एसोसिएशन अध्यक्ष भ्राता जगदीश सोमानी ।

4. शिव शक्ति स्कूल के डायरेक्टर भ्राता ओम प्रकाश चौधरी ।

5. नेत्र विशेषज्ञ डॉ भ्राता सुनील।

6. राजस्थान उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश भ्राता महावीर प्रसाद खांडल शामिल हुए।

Continue Reading

jaipur

“सनातन संस्कृति का आधार- अध्यात्म” विषय पर कार्यक्रम आयोजित

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज के जयपुर स्थित पीस पैलेस सेवा केंद्र पर “सनातन संस्कृति का आधार- अध्यात्म” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 जिसमें अनेक पंडित, पुरोहित, संत, महात्मा तथा समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य गोपाल शरण जी महाराज जो की ज्योतिषाचार्य, भागवत प्रवक्ता, पीठाधीश्वर, श्री भागवत पीठ – जिला- नीमकाथाना राजस्थान से पधारे। महाराज आचार्य जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था के वातावरण  व इसकी सरलता और राजयोग की विधि को खूब सरहाते हुए कहा कि  सनातन सर्व के लिए है और अध्यात्म का अर्थ है स्वयं को जानना जो इस संस्था में बताया जाता है ।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु हेमलता बहन ने विषय को स्पष्ट करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति का संपूर्ण स्वरूप है देवी देवताओं की पवित्र जड़ मूर्तियां और ऐसा बनने के लिए व अपने जीवन को आध्यात्मिक बनाने के लिए आवश्यक है की परमात्मा से बुद्धि योग जोड़ना सीखें। ब्र.कु. कविता बहन ने सकारात्मक विचार देते हुए सभी को शांति की गहन अनुभूति कराई एवं आध्यात्मिकता का महत्व साझा किया।
अंत में मुख्य अतिथि व सभी आगंतुओं को ईश्वरिय सौगात देकर सम्मान किया गया व ब्र.कु मीना बहन ने सभी को प्रसाद वितरण किया।
स्थानीय न्यूज कवरेज पेपर कटिंग
Continue Reading

Brahma Kumaris Jaipur