Connect with us

jaipur

जयपुर पीस पैलेस सेवा केन्द्र पर पत्रकारों के लिए दीपावली स्नेह मिलन

Published

on

ब्रह्माकुमारीज के जयपुर पीस पैलेस सेवा केन्द्र पर सेवाकेंद्र पर पत्रकार भाइयों के लिए आने वाले दीपावली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मीडिया भाई बहनों के लिए दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मीडिया स्नेह मिलन में  समस्त प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, स्थानीय न्यूज़ चैनल के सभी भाई बहन शामिल हुए। चर्चा का विषय “स्वस्थ व सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका” था।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु हेमा बहन ने कहा कि मीडिया का समाज में अहम योगदान है। मीडिया लोकतंत्र का मुख्य चौथा स्तंभ है जो समाज को सत्यता से अवगत कराता है। पत्रकारों का व्यस्त जीवन, बढ़ता कार्यभार वर्तमान में उन्हें तनाव से ग्रसित कर रहा है। ऐसे में राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा हम व्यस्त जीवन को सहज बनाकर सुखमय जीवन बना सकते हैं। यदि मन स्वस्थ होगा तो तन भी स्वस्थ हो सकता है। मेडिटेशन मेडिसिन का काम करता है। तन, मन, धन, संबंध से स्वस्थ होना ही सुखी बनना है। तन को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम आवश्यक है, मन को स्वस्थ रखने के लिए ईश्वर का ध्यान प्रतिदिन आवश्यक है, धन कमाने के साथ-साथ यह देखें कि क्या हमने दुआ भी कमाई या सिर्फ धन। गलत तरीके से आया हुआ धन हमारे घर की सुख और शांति को छीन लेता है इसलिए तरीके से धन कमाए। जब मन और धन ठीक हो गया तो संबंध अपने आप ठीक हो जाएंगे। राम राज्य जिसकी कल्पना की जाती है, वह आना नहीं लाना होगा और  हमें नहीं मुझे लाना है। उसके लिए नियमित कुछ समय मेडिटेशन व परमात्म ज्ञान सुन अपने मन को स्वस्थ और खुश रखें तो हमारा विवेक, निर्णय, परख शक्ति सही कार्य करेगी और हम सफल व्यक्तित्व वाले बन समाज के अच्छे कार्यों में सहयोगी बन सकेंगे।
साथ ही ब्र.कु कविता बहन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि आत्म ज्योति का सच्चा दीपक जगा कर सच्ची दिवाली मनाना है। अध्यात्म के प्रति समाज को जागृत कर मीडिया समाज में राष्ट्र का उत्थान करने में मुख्य भूमिका निभा सकता है और परमात्मा व स्वयं आत्मा का परिचय दे मेडिटेशन करा मन की सच्ची शांति व सकारात्मक प्रकम्पन का अनुभव कराया।  सभी उपस्थित मीडिया के भाइयों ने दिवाली का दीप प्रज्वलन भी किया।
 कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉक्टर अमित वर्मा जर्नलिस्ट और वरिष्ठ संपादक* ने  कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि आज वैल्यू बेस्ड मीडिया की आवश्यकता है हर एक के जीवन में एक केवट चाहिए ब्रह्माकुमारीज एक केवट की भांति हमारे जीवन नैया को इस पार से उस पार ले जा सकती हैं।  तथा सभी त्रकार भाइयों की ओर से ब्रह्माकुमारी संस्था का आभार व्यक्त किया।ब्र.कु बसंत भाई जी ने  सभी पत्रकार भाइयों  के दिवाली स्नेह मिलन में पधारने पर धन्यवाद किया  अंत में ब्र.कु मीना बहन द्वारा आए हुए सभी मेहमानों को ब्रह्मा भोजन व ईश्वरीय सौगात देकर उनके सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी।

jaipur

पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

Published

on

By

जयपुर श्रीनिवास नगर ब्रह्माकुमारीज “पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस पर 24 अगस्त को राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ ।
यह शिविर ब्रह्माकुमारीज द्वारा संस्था की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका पूज्य राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ।
जिनका स्वागत सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन ने पुष्पगुच्छ देकर, ब्र.कु. मीना बहन और ब्र.कु. कविता बहन व अजमेर संभाग से ब्र.कु. रूपा बहन, ब्र.कु.आशा बहन, ने तिलक, माला, दुपट्टा वा साफा पहनाकर किया तथा उद्योगपति मदनलाल शर्मा जी ने ईश्वरीय प्रसाद व सौगात स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की व दीप प्रज्वलित कर ब्रह्माकुमारी संस्था को बधाई दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान मिल रहा है वसुदेव कुटुंबकम की भावना से विश्व बंधुत्व को प्रोत्साहन दिया जा रहा है उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रक्तदान को महादान बताया उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है रक्त की एक बूंद किसी के लिए नई जिंदगी का कारण बन सकती है उन्होंने यह भी बताया कि एक बूंद रक्त बचा सकती है जान रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ।
इस पुण्य आयोजन में उपस्थित होकर मुझे न केवल मानवता के इस महान कार्य में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ, बल्कि अनेक रक्तदाताओं से मिलकर उनके सेवा-भाव को देखकर गहरी प्रेरणा भी मिली। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ कि सेवा, त्याग और सहयोग जैसे मूल्य आज भी लोगों के हृदय में जीवित हैं। ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस में आयोजित ‘रक्तदान अभियान 2025’ में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं मानव कल्याण के इस पुनीत कार्य में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री ने ब्रह्माकुमारी संस्था की समाज सेवा प्रभाग का भी ऐसे महान आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यहां पर सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन वर्तमान समय की परिस्थितियों में तनाव मुक्त रहने का सहज साधन है। जिसे सभी को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
रक्तदान शिविर में राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, एस.एम.एस ब्लड बैंक एवं संतोकबा दुर्लभ जी ब्लड बैंक द्वारा ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
   खेतान अस्पताल द्वारा निःशुल्क हृदय व स्वास्थ्य जांच व दृष्टि आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच की गई।
कार्यक्रम में रक्तदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य संस्थाएं, संगठन व आर्मी के लेफ्टिनेंट राहुल जोशी जी 30 रक्तदाताओं के साथ पहुंचे।
अतः डोनर्स के इलावा सैकड़ो लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई ।
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाली सभी सहयोगी संस्थाओं व रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज, 24-25 अगस्त शाम तक, रक्तदान शिविर में ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
1. *विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर:* उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं- एक बूंद रक्त बचा सकती है जान, रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता
2.  विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर में शामिल हुईं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
3. विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर में दिया कुमारी ने की शिरकत
Continue Reading

jaipur

जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया

Published

on

By

जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया।
जिसके अंतर्गत शहर के अनेक गणमान्य अधिकारी, डॉक्टर व अनेक विभूतियों को रक्षा सूत्र बांधकर इसका आध्यात्मिक रहस्य सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन व साथ में ब्र.कु. कविता बहन द्वारा समझाया गया।
साथ ही सभी को माउंट आबू पधारने का निमंत्रण भी दिया गया । सभी ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा देश-विदेश में हो रही सेवाओं को खूब सराहा और सेवाकेंद्र आने तथा माउंट आबू जाने की इच्छा भी व्यक्त की।
गणमान्य अधिकारी व विशेषज्ञों को राखी बांधते हुए की सूची :-
1. माननीय उपमुख्यमंत्री- दिया कुमारी वित्त,पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग महिला एवं बाल विकास बाल सशक्तिकरण विभाग राजस्थान सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक  जी को ईश्वरीय निमंत्रण देते हुए।
2. आई.पी.एस आई.जी जयपुर रेंज के भ्राता राहुल प्रकाश ।
3. आई.पी.एस भ्राता बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर ।
4. भ्राता धर्मेंद्र कुमार -प्रादेशिक परिवहन अधिकारी* RTO- Rajasthan Transport officer.
5. भ्राता अतुल शर्मा -जिला परिवहन अधिकारी – DTO district transport officer.
6. भ्राता राजेश चौधरी-  परिवहन निरीक्षक।
7. भ्राता डॉ आर्य, सीनियर प्रोफेसर, डिपार्मेंट ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर ।
8. भ्राता डॉ आर.एस तंवर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ कांवटिया गवर्नमेंट हॉस्पिटल जयपुर, राजस्थान।
9. निदेशक मल्टी स्पेशलिटी खेतान हॉस्पिटल एवं हृदय रोग विशेषज्ञ भ्राता डॉ खेतान, हृदय रोग विशेषज्ञ दिविज खेतान एवं डेंटिस्ट रूपल खेतान।
10. निदेशक सुपर स्पेशलिटी गोयल यूरोलॉजी हॉस्पिटल एवं सीनियर यूरोलॉजिस्ट भ्राता डॉ संजय गोयल, चाइल्ड स्पेशलिस्ट पूनम गोयल।
11. महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में सीनियर ऑंकोलॉजिस्ट सर्जन भ्राता डॉक्टर संजय शर्मा
12. भूतपूर्व आई.जी एवं वर्तमान में ह्युमन राइट्स के मेंबर भ्राता अशोक  गुप्ता।
13) एक्सपर्ट डेंटिस्ट भ्राता डॉक्टर अर्जुन ।
14.नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक दृष्टि आई हॉस्पिटल जयपुर के भ्राता डॉक्टर सुनील गुप्ता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ तरुणा गुप्ता ।
Continue Reading

jaipur

जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सफल आयोजन

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, मुरलीपुरा, जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मूल्यनिष्ट, स्वस्थ, सुखी समाज के राष्ट्रीय निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई।
पीस पैलेस सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. हेमलता बहन ने विषय को स्पष्ट करते हुए कहा की आत्मा रूपी दीपक में जब मेडिटेशन कर परमात्म शक्तियों का घृत डालेंगे तो प्रत्येक नारी सशक्त हो एक दीप स्तंभ बन जाएगी और अपने गुणों को विकसित कर परिवार समाज व देश का कल्याण कर सकेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि:-
1. में राजस्थान अनसंग स्टार ट्रस्ट के फाउंडर व वूमेन व चाइल्ड राईट एक्टिविस्ट मिस भाग्यश्री सैनी
2. जयपुर नगर निगम हेरिटेज पार्षद  संतोष अग्रवाल।
3. प्रोफेसर डॉ प्रभा दीक्षित, मणिपाल यूनिवर्सिटी ।
4. सीमा राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  सहित लगभग 150 शिव शक्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई।
सैनी ने कहा कि प्रत्येक महिला यदि थोड़ा सा समय निकाल कर स्वयं की सेहत व मन का ध्यान रखें तो ही अपने तनाव मुक्त खुशनुमा जीवन से परिवार व समाज का भी ध्यान रख सकेगी।
 ब्र.कु. कविता बहन ने सफल मंच संचालन करते हुए सभी को मेडिटेशन का अभ्यास करा मन की सच्ची शांति, विचारों की सकारात्मक का सुंदर अनुभव कराया। अंत में ब्र.कु. मीना बहन द्वारा सभी को ईश्वरीय प्रसाद व शिव शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
Continue Reading

Brahma Kumaris Jaipur