jaipur
Jaipur Shree Niwas Nagar: मातेश्वरी जी के 59 स्मृति दिवस के उपलक्ष पर शिव शक्ति लीडरशिप
जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस सेवा केन्द्र, आदि शिव शक्ति पूजनीय मातेश्वरी जी के 59 स्मृति दिवस के उपलक्ष पर शिव शक्ति लीडरशिप अप्रोच (SSLA) भारत और नेपाल क्षेत्र की त्री – दिवसीय रिट्रीट
दिनांक 21 से 23 जून 2024 ब्रह्मा कुमारी के प्रथम प्रमुख आदि शिव शक्ति पूजनीय वंदनीय आदरणीय मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती (मम्मा) के 59 स्मृति दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज के जयपुर पीस पैलेस शाखा के द्वारा शिव शक्ति लीडरशिप अप्रोच (SSLA) भारत और नेपाल क्षेत्र की त्री- दिवसीय शिव शक्ति रीट्रीट का आयोजन किया, जिसमें 50 समाज की अग्रणी महानुभाव और अन्य महिलाओं ने – विषय आध्यात्मिक सशक्तिकरण के द्वारा स्वच्छ और स्वस्थ समाज हेतु नारीत्व के आंतरिक शालीनता को रचनात्मक तरीके से अनुभव करना पर चर्चा की ।
“Experience in the innate elegance of femineity in a creative way to be spiritually empowered for a clean and healthy society.
इस रिट्रीट का उद्घाटन समारोह 21 जून सांय 4:00 बजे से 5:00 बजे हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राधा वेंकटारमन फार्मर हाई कमिश्नर ऑफ़ इंडिया ने अपने जीवन यात्रा के उन क्षणों की प्रेरणादाई कहानी साझा करते हुए बताया कि कैसे आंतरिक गुण और शक्तियों से जीवन में आगे बढ़ने पर एक सार्थक जीवन जी सकते हैं।
उन्होंने इस बात की खुशी प्रकट की कि वह कुमारी हैं और पवित्रता एक आंतरिक शालीनता है जिससे हम समाज को स्वच्छ स्वस्थ बना सकते हैं ।
मुख्य अतिथि आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुदेश दीदी संयुक्त मुख्य प्रशासिका माउंट आबू तथा (SSLA) भारत और नेपाल की आध्यात्मिक सलाहकार ने स्वयं के जीवन के अनुभवों से सहनशीलता कैसे आंतरिक शक्ति है उस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नारी सहनशीलता की प्रतीक है, सहनशीलता का यह अर्थ नहीं है कि वह किसी के आगे डोरमेट बने लेकिन स्थिति के प्रभाव से स्वयं को कमल पुष्प की तरह नारी अपने सकारात्मक सोच से विश्व परिवर्तन के निमित्त बने।सम्माननीय अतिथि, ब्रह्माकुमारी डॉ सुनीता दीदी (SSLA)भारत और नेपाल क्षेत्र की फोकल प्वाइंट पर्सन ने एक आंतरिक ध्यान- यात्रा के द्वारा सभी को अपने जीवन के उन स्थिति की स्मृति दिलाई जिसमें सभी को सहन करना पड़ा और फिर स्वयं से और परमात्मा शिव के साथ कनेक्शन करते हुए शिव की शक्तियों का इस परिस्थिति में प्रयोग करवा कर इस बात का एहसास करवाया की सहनशक्ति एक आंतरिक शक्ति कैसे हैं ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे:
अर्चना अग्रवाल -चार्टर्ड प्रेसिडेंट अखिल भारतीय लाइनस क्लब सहारनपुर।
श्रीमती गिरिजा शारदा- उपाध्यक्ष नेपाली इंडस्ट्रीज कनफेडरेशन कोसी प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन विराटनगर नेपाल ।
अनिल कोठारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एम.सी.एच.आर.सी जयपुर चेयरपर्सन कैंसर केयर तथा ड्रीम्स फाउंडेशन जयपुर ।
ऊषा भंडारी चार्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लाइनेस RM1 स्वयं सिद्धा जयपुर ।
श्रीमती उषा जाड़ावाला चार्टर इंटरनेशनल डायरेक्टर (AACI) सूरत स।
डॉक्टर राकेश कालरा (मोंगिया) उपाध्यक्ष सेवा भारतीय राजस्थान स्टेट MT लीडरशिप प्रोग्राम जयपुर ।
नितल शाह- चार्टर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर AACI इंटरनेशनल योगा ट्रेनर मुंबई ।
नीलोफर सिंह – Ex executive chairperson women mentor forum जयपुर
डॉ राधिका बियानी असिस्टेंट डायरेक्टर R&D बियानी ग्रुप्स आफ़ कॉलेज जयपुर ।
ब्रह्माकुमारी पीस पैलेस जयपुर की संचालिका बीके हेमलता दीदी ने सभी का खुला हृदय से स्वागत करते हुए उद्घाटन सफलतापूर्वक संचालन किया।उद्घाटन के अलावा इस अनोखे (SSLA)कार्यक्रम के तीन मुख्य शिव शक्ति गतिविधि सत्र थे।
21 जून की शाम को पहले शिव शक्ति गतिविधि सत्र टोलरेंस इस इनर स्ट्रैंथ है -इस पर करवाया गया जिसमें ग्रुप में अनुभवों का आदान-प्रदान करवाया और एक दूसरे के अनुभवों से प्रेरणा लेने की प्रतिक्रिया करवाई गई की कैसे सहनशीलता एक आंतरिक शक्ति है।
22 जून की सुबह को दूसरा शिव शक्ति गतिविधि सत्र जिसका नाम सरल शिव शक्ति सर्किल था जिसमें जीवन की एक संतुलित टेपेस्ट्री को फिर से खोजने हेतु करवाया गया, जिसमें शिव शक्ति के टीम मेंबर्स ने दो सर्कल बनाए इनर सर्कल और आउटर सर्किल।इस सत्र में कुछ प्रमुख निष्कर्ष जो उभर कर सामने आए जैसे- सादगी वास्तविकता है ,ईमानदारी को प्रत्यक्ष करती है ।सादगी जीवन को सरल बनाती है क्योंकि समाधान पर फोकस होते हैं ,दूसरे व्यर्थ उलझन में नहीं जाते। सादगी से सच्चाई और सफाई आती है ,संगठन में एक ने कहा और दूसरे ने माना सहज हो जाता है। स्नेह और शक्ति के संतुलन का आधार सरल जीवन है। प्रभु से लेना और दूसरों को देना खुद की इच्छाओं से ऊपर दूसरों का ध्यान रखना सादगी और सरलता से उभरते हुए गुण हैं।
22 जून के दोपहर को तीसरा शिव शक्ति गतिविधि सत्र जिसका नाम था शिव शक्ति विजडम कैफे एक्टिविटी ,इसमें शिव शक्ति के टीम मेंबर्स ने इस एक्टिविटी के लक्ष्य के अनुसार प्रतिभागियों ने जो भी पिछले दो दिनों में अनुभव किया उसे वह एक दूसरे के साथ सांझा कर सके और आगे अपने जीवन में उन सीख को जीवन में प्रैक्टिकल प्रयोग करते हुए आगे कैसे बढ़ते रहें ऐसी तीन राउंड में तीन अलग प्रकार के प्रश्नों पर विचार विमर्श किया।
22 जून के सांय को एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें पीस पैलेस की कुमारियों ने नारी के जिम्मेवारी पर एक नृत्य प्रस्तुत किया, विशेष अतिथि नितल शाह और ग्रुप ने योग गणेश वंदना प्रस्तुत की , विशेष अतिथि पूनम डगर प्रसिद्ध कथक डांसर ने शक्ति स्तुति पर कथक डांस प्रस्तुत किया।
अजमेर संभाग की निर्देशिका शांता दीदी जी ने अपने व्यक्तिगत जीवन का अनुभव साझा किया।
शिव शक्ति की टीम मेंबर बी.के प्रवीण दीदी ब्रह्माकुमारीज मुलुंड वीणा नगर संचालिका ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया ।अंत में सभी के सम्मान का सत्र भी किया गया जिसमें सभी को आदरणीय सुदेश दीदी जी ने मम्मा के फोटो का एंबौस किया हुआ मेडल पहनाया और शांता दीदी जी के द्वारा मम्मा की फ्रेम सभी को दी गई और सभी विशेष अतिथियों ने भी आदरणीय सुदेश दीदी जी , शांत दीदी जी तथा (SSLA)की टीम का मोमेंटो से सम्मान किया ।डॉक्टर सुनीता दीदी ने सभी का आभार व्यक्त करने के पश्चात आदी शिव शक्ति पूजनीय ओम राधे मातेश्वरी के समक्ष सभी को प्रतिज्ञा रूपी श्रद्धांजलि ध्यान के माध्यम से अर्पित करवाई।
23 जून सेवर को सभी को जयपुर के जल महल को अंदर से देखने का मौका मिला ।और ब्रह्मा कुमारी के नियमित विद्यार्थियों को पीस पैलेस में आदरणीय सुदेश दीदी जी ने मेडिटेशन रिट्रीट करवाई इस प्रकार यह तीन दिवसीय रिट्रीट का कार्यक्रम अति हर्ष उमंग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Continue Reading
jaipur
जयपुर की ओर से तीन दिवसीय नवदुर्गा की चैतन्य झांकियों का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, जयपुर की ओर से तीन दिवसीय नवदुर्गा की चैतन्य झांकियों का आयोजन किया गया । दुर्गा के 9 स्वरूपों का किरदार करने वाली चैतन्य देवियों की एकाग्रता, स्थिरता और अलौकिक सुंदरता ने सभी का मन मोह लिया।
यह झांकी अति आकर्षक व मनमोहक रही। इस झांकी में प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करने वाली पवित्र कन्याएं देवियों के रूप में विराजमान हुई। जिनकी एकाग्रता, दृढ़ता, पवित्रता, दिव्यता देखने में बनती थी। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु तीनों दिन उपस्थित हुए। तीन दिन मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर क्षेत्र के वरिष्ठ आइ.पी.एस पुलिस अधिकारी उपस्थित हुए, जिन्होंने झांकी का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके किया। उन्होंने देवियों के दर्शन के साथ-साथ ध्यान कक्ष में बैठ शांति की गहन अनुभूति की सेवाकेंद्र की पवित्रता को महसूस किया। साथ ही आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा मनुष्य के मन में व समाज में दैवी वृत्ति व पवित्र वातावरण बनाने का बहुत अच्छा प्रयास कर रही है ।
सभी भक्तों ने भी झांकी का व आध्यात्मिक आर्ट गैलरी का अवलोकन किया अथवा ध्यान कक्ष में बैठ शांति की अनुभूति की परिसर की पवित्रता को महसूस किया। सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया व सभी श्रद्धालुओं को इस संस्था में मन की शांति के लिए सिखाया जाने वाला निःशुल्क साप्ताहिक मेडिटेशन कोर्स के लिए निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम में पधारे-
1.भ्राता आलोक सिंगल जी- एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पुलिस, वेस्ट जयपुर।
2.भ्राता वीरेंद्र जी कुरील- एस.एच.ओ मुरलीपुरा थाना इंचार्ज, मुरलीपुरा जोन।
3.श्रीमती बहन राजकिरण जी- एस.एच.ओ महिला थाना, पश्चिम जयपुर।
माउंट आबू से पधारे आई.टी विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार भ्राता यशवंत जी साथ में ब्र. कु भ्राता रमेश जी।
अतिथियों सहित सभी ने गरबा व डांडिया में भी भाग लिया ।
ब्र.कु. कविता बहन ने सभी को झांकी का आध्यात्मिक रहस्य बताया एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया व ब्र.कु मीना बहन ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया।
jaipur
पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
जयपुर श्रीनिवास नगर ब्रह्माकुमारीज “पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस पर 24 अगस्त को राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ ।
यह शिविर ब्रह्माकुमारीज द्वारा संस्था की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका पूज्य राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ।
जिनका स्वागत सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन ने पुष्पगुच्छ देकर, ब्र.कु. मीना बहन और ब्र.कु. कविता बहन व अजमेर संभाग से ब्र.कु. रूपा बहन, ब्र.कु.आशा बहन, ने तिलक, माला, दुपट्टा वा साफा पहनाकर किया तथा उद्योगपति मदनलाल शर्मा जी ने ईश्वरीय प्रसाद व सौगात स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की व दीप प्रज्वलित कर ब्रह्माकुमारी संस्था को बधाई दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान मिल रहा है वसुदेव कुटुंबकम की भावना से विश्व बंधुत्व को प्रोत्साहन दिया जा रहा है उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रक्तदान को महादान बताया उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है रक्त की एक बूंद किसी के लिए नई जिंदगी का कारण बन सकती है उन्होंने यह भी बताया कि एक बूंद रक्त बचा सकती है जान रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ।
इस पुण्य आयोजन में उपस्थित होकर मुझे न केवल मानवता के इस महान कार्य में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ, बल्कि अनेक रक्तदाताओं से मिलकर उनके सेवा-भाव को देखकर गहरी प्रेरणा भी मिली। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ कि सेवा, त्याग और सहयोग जैसे मूल्य आज भी लोगों के हृदय में जीवित हैं। ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस में आयोजित ‘रक्तदान अभियान 2025’ में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं मानव कल्याण के इस पुनीत कार्य में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री ने ब्रह्माकुमारी संस्था की समाज सेवा प्रभाग का भी ऐसे महान आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यहां पर सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन वर्तमान समय की परिस्थितियों में तनाव मुक्त रहने का सहज साधन है। जिसे सभी को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
रक्तदान शिविर में राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, एस.एम.एस ब्लड बैंक एवं संतोकबा दुर्लभ जी ब्लड बैंक द्वारा ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।।
खेतान अस्पताल द्वारा निःशुल्क हृदय व स्वास्थ्य जांच व दृष्टि आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच की गई।
कार्यक्रम में रक्तदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य संस्थाएं, संगठन व आर्मी के लेफ्टिनेंट राहुल जोशी जी 30 रक्तदाताओं के साथ पहुंचे।
अतः डोनर्स के इलावा सैकड़ो लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई ।
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाली सभी सहयोगी संस्थाओं व रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज, 24-25 अगस्त शाम तक, रक्तदान शिविर में ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
1. *विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर:* उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं- एक बूंद रक्त बचा सकती है जान, रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता
2. विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर में शामिल हुईं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
3. विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर में दिया कुमारी ने की शिरकत
jaipur
जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया
जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया।
जिसके अंतर्गत शहर के अनेक गणमान्य अधिकारी, डॉक्टर व अनेक विभूतियों को रक्षा सूत्र बांधकर इसका आध्यात्मिक रहस्य सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन व साथ में ब्र.कु. कविता बहन द्वारा समझाया गया।
साथ ही सभी को माउंट आबू पधारने का निमंत्रण भी दिया गया । सभी ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा देश-विदेश में हो रही सेवाओं को खूब सराहा और सेवाकेंद्र आने तथा माउंट आबू जाने की इच्छा भी व्यक्त की।
गणमान्य अधिकारी व विशेषज्ञों को राखी बांधते हुए की सूची :-
1. माननीय उपमुख्यमंत्री- दिया कुमारी वित्त,पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग महिला एवं बाल विकास बाल सशक्तिकरण विभाग राजस्थान सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक जी को ईश्वरीय निमंत्रण देते हुए।
2. आई.पी.एस आई.जी जयपुर रेंज के भ्राता राहुल प्रकाश ।
3. आई.पी.एस भ्राता बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर ।
4. भ्राता धर्मेंद्र कुमार -प्रादेशिक परिवहन अधिकारी* RTO- Rajasthan Transport officer.
5. भ्राता अतुल शर्मा -जिला परिवहन अधिकारी – DTO district transport officer.
6. भ्राता राजेश चौधरी- परिवहन निरीक्षक।
7. भ्राता डॉ आर्य, सीनियर प्रोफेसर, डिपार्मेंट ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर ।
8. भ्राता डॉ आर.एस तंवर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ कांवटिया गवर्नमेंट हॉस्पिटल जयपुर, राजस्थान।
9. निदेशक मल्टी स्पेशलिटी खेतान हॉस्पिटल एवं हृदय रोग विशेषज्ञ भ्राता डॉ खेतान, हृदय रोग विशेषज्ञ दिविज खेतान एवं डेंटिस्ट रूपल खेतान।
10. निदेशक सुपर स्पेशलिटी गोयल यूरोलॉजी हॉस्पिटल एवं सीनियर यूरोलॉजिस्ट भ्राता डॉ संजय गोयल, चाइल्ड स्पेशलिस्ट पूनम गोयल।
11. महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में सीनियर ऑंकोलॉजिस्ट सर्जन भ्राता डॉक्टर संजय शर्मा
12. भूतपूर्व आई.जी एवं वर्तमान में ह्युमन राइट्स के मेंबर भ्राता अशोक गुप्ता।
13) एक्सपर्ट डेंटिस्ट भ्राता डॉक्टर अर्जुन ।
14.नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक दृष्टि आई हॉस्पिटल जयपुर के भ्राता डॉक्टर सुनील गुप्ता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ तरुणा गुप्ता ।
-
jaipur6 years agoBrahma Kumaris Receive Indian Glory Award 2019
-
jaipur4 years agoJaipur(Rajasthan) : Health Minister Dr. Subhash Garg Inaugurates De-addiction Awareness Exhibition
-
jaipur9 years agoRaj Yoga Shivir
-
jaipur shrinivas nagar1 year ago‘WORK WITHOUT WORRY’
-
jaipur1 year agoJaipur श्रीनिवास नगर ब्रह्माकुमारीज़ में हर घर तिरंगा अभियान का भव्य आयोजन
-
jaipur1 year agoश्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का श्रीमती संतोष अग्रवाल, Councillor Jaipur Nagar Nigam
-
jaipur1 year agoमिलेट्री एवं एक्स सर्विसमेन के लिए मेडिटेशन रिट्रीट
-
jaipur1 year agoजयपुर पीस पैलेस सेवा केन्द्र पर पत्रकारों के लिए दीपावली स्नेह मिलन

























