Connect with us

jaipur shrinivas nagar

“डिस्कवर द हीरो विद इन” विषय पर युवाओं के लिए सत्र आयोजित

Published

on

जयपुर के “पीस पैलेस” सेवा केंद्र में “डिस्कवर द हीरो विद इन” विषय पर युवाओं के लिए सत्र आयोजित किया गया।
सेवा केंद्र प्रभारी ब्र.कु.हेमा बहन ने अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि हर एक के अंदर कोई ना कोई प्रकार की विशेषता मौजूद है, आवश्यकता है बस उसे पहचानने की। साथ ही उन्होंने बताया कि जीवन में आने वाली असफलताओं से दुःखी होने की बजाय यदि हम उनसे सीख लेवें तो यह भी सफलता की एक सीढ़ी है जो आगे बढ़ने में मदद करती हैं। तथा उन्होंने HERO शब्द का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि……….Hero अर्थात
 H – higher goal, higher plans, higher thoughts अर्थात अपनी क्षमता अनुसार लक्ष्य को निश्चित करें, purpose of life की खोज करें, लक्ष्य को निर्धारित करते हुए अपने इंटरेस्ट हॉबीज वह पैशन को सर्वोपरि रखें।
E – for eager to learn अर्थात छोटे बच्चों से सीखें, हर परिस्थिति से सीखें ,असफ़लता से कुछ सीखें, सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए।
R -for resistance power
अर्थात अपनी कमजोरी पर नियंत्रण करें, अपनी कमजोरी पर काम करें और दृढ़ता शक्ति को बढ़ाएं।
O – opportunities
अर्थात जीवन के कोई भी अच्छे मौके को हाथ से न जाने दे चांसलर बनकर हर पॉजिटिव चांस अवश्य लें व उसके लिए मेहनत करें तो आप अपने अंदर के हीरो का आविष्कार कर सकते हैं।
सेवा केंद्र सदस्य ब्र.कु. कविता बहन ने शिक्षाप्रद कहानी सुनाते हुए कहा कि यदि हम अपनी वीकनेस को ही अपनी पावर बना ले तो आगे बढ़ना सहज हो जाएगा।
साथ ही  ब्र.कु. रमेश भाई (योगा एक्सपर्ट) ने बच्चों को स्वास्थ्य टिप्स देकर कुछ एक्सरसाइज भी कराई।

jaipur

पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

Published

on

By

जयपुर श्रीनिवास नगर ब्रह्माकुमारीज “पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस पर 24 अगस्त को राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ ।
यह शिविर ब्रह्माकुमारीज द्वारा संस्था की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका पूज्य राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ।
जिनका स्वागत सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन ने पुष्पगुच्छ देकर, ब्र.कु. मीना बहन और ब्र.कु. कविता बहन व अजमेर संभाग से ब्र.कु. रूपा बहन, ब्र.कु.आशा बहन, ने तिलक, माला, दुपट्टा वा साफा पहनाकर किया तथा उद्योगपति मदनलाल शर्मा जी ने ईश्वरीय प्रसाद व सौगात स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की व दीप प्रज्वलित कर ब्रह्माकुमारी संस्था को बधाई दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान मिल रहा है वसुदेव कुटुंबकम की भावना से विश्व बंधुत्व को प्रोत्साहन दिया जा रहा है उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रक्तदान को महादान बताया उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है रक्त की एक बूंद किसी के लिए नई जिंदगी का कारण बन सकती है उन्होंने यह भी बताया कि एक बूंद रक्त बचा सकती है जान रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ।
इस पुण्य आयोजन में उपस्थित होकर मुझे न केवल मानवता के इस महान कार्य में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ, बल्कि अनेक रक्तदाताओं से मिलकर उनके सेवा-भाव को देखकर गहरी प्रेरणा भी मिली। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ कि सेवा, त्याग और सहयोग जैसे मूल्य आज भी लोगों के हृदय में जीवित हैं। ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस में आयोजित ‘रक्तदान अभियान 2025’ में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं मानव कल्याण के इस पुनीत कार्य में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री ने ब्रह्माकुमारी संस्था की समाज सेवा प्रभाग का भी ऐसे महान आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यहां पर सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन वर्तमान समय की परिस्थितियों में तनाव मुक्त रहने का सहज साधन है। जिसे सभी को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
रक्तदान शिविर में राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, एस.एम.एस ब्लड बैंक एवं संतोकबा दुर्लभ जी ब्लड बैंक द्वारा ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
   खेतान अस्पताल द्वारा निःशुल्क हृदय व स्वास्थ्य जांच व दृष्टि आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच की गई।
कार्यक्रम में रक्तदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य संस्थाएं, संगठन व आर्मी के लेफ्टिनेंट राहुल जोशी जी 30 रक्तदाताओं के साथ पहुंचे।
अतः डोनर्स के इलावा सैकड़ो लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई ।
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाली सभी सहयोगी संस्थाओं व रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज, 24-25 अगस्त शाम तक, रक्तदान शिविर में ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
1. *विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर:* उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं- एक बूंद रक्त बचा सकती है जान, रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता
2.  विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर में शामिल हुईं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
3. विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर में दिया कुमारी ने की शिरकत
Continue Reading

jaipur

जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया

Published

on

By

जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया।
जिसके अंतर्गत शहर के अनेक गणमान्य अधिकारी, डॉक्टर व अनेक विभूतियों को रक्षा सूत्र बांधकर इसका आध्यात्मिक रहस्य सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन व साथ में ब्र.कु. कविता बहन द्वारा समझाया गया।
साथ ही सभी को माउंट आबू पधारने का निमंत्रण भी दिया गया । सभी ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा देश-विदेश में हो रही सेवाओं को खूब सराहा और सेवाकेंद्र आने तथा माउंट आबू जाने की इच्छा भी व्यक्त की।
गणमान्य अधिकारी व विशेषज्ञों को राखी बांधते हुए की सूची :-
1. माननीय उपमुख्यमंत्री- दिया कुमारी वित्त,पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग महिला एवं बाल विकास बाल सशक्तिकरण विभाग राजस्थान सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक  जी को ईश्वरीय निमंत्रण देते हुए।
2. आई.पी.एस आई.जी जयपुर रेंज के भ्राता राहुल प्रकाश ।
3. आई.पी.एस भ्राता बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर ।
4. भ्राता धर्मेंद्र कुमार -प्रादेशिक परिवहन अधिकारी* RTO- Rajasthan Transport officer.
5. भ्राता अतुल शर्मा -जिला परिवहन अधिकारी – DTO district transport officer.
6. भ्राता राजेश चौधरी-  परिवहन निरीक्षक।
7. भ्राता डॉ आर्य, सीनियर प्रोफेसर, डिपार्मेंट ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर ।
8. भ्राता डॉ आर.एस तंवर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ कांवटिया गवर्नमेंट हॉस्पिटल जयपुर, राजस्थान।
9. निदेशक मल्टी स्पेशलिटी खेतान हॉस्पिटल एवं हृदय रोग विशेषज्ञ भ्राता डॉ खेतान, हृदय रोग विशेषज्ञ दिविज खेतान एवं डेंटिस्ट रूपल खेतान।
10. निदेशक सुपर स्पेशलिटी गोयल यूरोलॉजी हॉस्पिटल एवं सीनियर यूरोलॉजिस्ट भ्राता डॉ संजय गोयल, चाइल्ड स्पेशलिस्ट पूनम गोयल।
11. महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में सीनियर ऑंकोलॉजिस्ट सर्जन भ्राता डॉक्टर संजय शर्मा
12. भूतपूर्व आई.जी एवं वर्तमान में ह्युमन राइट्स के मेंबर भ्राता अशोक  गुप्ता।
13) एक्सपर्ट डेंटिस्ट भ्राता डॉक्टर अर्जुन ।
14.नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक दृष्टि आई हॉस्पिटल जयपुर के भ्राता डॉक्टर सुनील गुप्ता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ तरुणा गुप्ता ।
Continue Reading

jaipur

जयपुर में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से मनाई गई।

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, मुरलीपुरा, जयपुर में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से मनाई गई। परमात्मा शिव के गुणों को प्रकाशित करने हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए। शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम दीप प्रज्वलन, केक कटिंग, व सांस्कृतिक प्रस्तुति से संपन्न हुआ।

इसके अलावा अनेक मंदिर, स्कूल, सार्वजनिक स्थलों पर चित्र प्रदर्शनी, शोभायात्रा, पार्क में मेडिटेशन के कार्यक्रम रहे। साथ ही पीस पैलेस सेवाकेंद्र पर तीन दिवसीय 12 ज्योर्तिलिंगम झांकी का भी आयोजन किया गया। झांकी का उद्घाटन प्रतिदिन विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। झांकी में हजारों भक्तों ने शिव दर्शन  के साथ-साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन एवं मेडिटेशन रूम में शांति की अनुभूति की। यह विभिन्न सेवाओं की श्रृंखला एक माह तक चली।

पीस पैलेस संचालिका ब्र.कु हेमलता बहन ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए बताया कि शिव परमात्मा की याद राजयोग का निरंतर अभ्यास हमें अपनी कर्मेंद्रियों का राजा बनाती है व हमें मनोविकारों, व्यसनों व मानसिक रोगों से मुक्ति दिला कर सकारात्मक बनाता है इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा जाता है। ब्र.कु कविता बहन ने मेडिटेशन द्वारा शांति की अनुभूति कराई। ब्र.कु मीना बहन  ने सभी अतिथियों का तिलक व सौगात देकर स्वागत व सम्मान किया। झांकी में  मुख्य अतिथि के रूप में :-

1. जयपुर नगर निगम हेरिटेज पार्षद  संतोष अग्रवाल।

2. विद्याधर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष भ्राता राकेश अग्रवाल।

3. विश्वकर्मा एसोसिएशन अध्यक्ष भ्राता जगदीश सोमानी ।

4. शिव शक्ति स्कूल के डायरेक्टर भ्राता ओम प्रकाश चौधरी ।

5. नेत्र विशेषज्ञ डॉ भ्राता सुनील।

6. राजस्थान उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश भ्राता महावीर प्रसाद खांडल शामिल हुए।

Continue Reading

Brahma Kumaris Jaipur